डीएम ने संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, हेल्प डेस्क न बनने पर सीएमएस को लगाई फटकार 

डीएम ने संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, हेल्प डेस्क न बनने पर सीएमएस को लगाई फटकार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सीएमएस को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर अस्पताल में मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए। चेताया कि यदि कोई शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

उन्होंने कहा शनिवार तक हर हाल में अस्पताल में हेल्पडेस्क बन जाए। डीएम ने अस्पताल में एल-2 आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक होने की बात कही। इस पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। कहा, अस्पताल में आक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। 150 बेड और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाएं। कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर की व्यवस्था की जाए। मरीजों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए।  

इसके बाद एसपी अमित कुमार के साथ नगर का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदारों और आमजन को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। बोले, नाइट कर्फ्यू का पालन हर हाल में किया जाए। वहीं हर शनिवार की रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक की साप्ताहिक बंदी का शत-प्रतिशत पालन करें। अधिकारी चक्रमण कर इसका पालन सुनिश्चित कराएं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story