डीएम ने दिया निर्देश, होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों की लेखपाल व सचिव बनाएंगे सूची

Home Isolation
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ग्राम पंचायत सचिव व लेखपाल होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सूची तैयार करेंगे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कर्मियों को गांवों में ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि उनकी सही ढंग से निगरानी की जा सके। 

ग्रामीण इलाकों में सर्दी, जुकाम, बुखार समेत कोरोना के लक्षण से पीड़ित मरीजों की भरमार है। इसके जरिए संक्रमण का खतरा बरकरार है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को नए सिरे से सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सचिवों व लेखपालों को सौंपी गई है। वहीं आशा, एएनएम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उनका रिकार्ड तैयार कर रहे हैं। ऐसे मरीजों को कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्हें सतर्कता बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में मुकम्मल इंतजाम का निर्देश दिया है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी के अनुसार संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करने के लिए गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। आशाएं घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर रही हैं। कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों को कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है। बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में 180 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें आइसीयू व आक्सीजन की सुविधा मिल रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story