डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद, भूमि विवादों के निस्तारण पर दिया जोर 

chaundauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली : जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने शनिवार को अलीनगर थाना व मुगलसराय कोतवाली में समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित मामलों की भरमार देख प्राथमिकता के आधार निस्तारण करने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरती जाए। इसमें लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

chanduali

डीएम ने कहा, समाधान दिवस में आने वाली भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी तत्परता दिखाएं। पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर इस पर उचित कार्रवाई करें। राजस्व विवाद के मामलों में मौके पर जरूर जाएं। विवादित जमीन की मापी कराई जाए। इसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार चक्कर न काटना पड़े। एसपी ने निर्देश दिया कि गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। मामलों के निस्तारण में शीघ्रता दिखाएं। तय समयसीमा के अंदर मामले निस्तारित होने चाहिए। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया जाए।

chanduli

उन्होंने शातिर अपराधियों, वांछितों व अराजक तत्वों की गिरफ्तारी में तेजी लाने पर जोर दिया। ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके। अंत में दोनों अधिकारियों ने थान परिसर का जायजा लिया। कार्यालय, अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क, निर्माणाधीन बैरक आदि का अवलोकन किया। मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story