जौनपुर, आजमगढ़ में चुनाव कराएंगे जिले के पुलिसकर्मी, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना

जौनपुर, आजमगढ़ में चुनाव कराएंगे जिले के पुलिसकर्मी, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले से 200 पुलिसकर्मियों का दल गैर जनपद भेजा गया है। पुलिसकर्मी जौनपुर व आजमगढ़ जिले में मतदान के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपने प्वाइंट पर सतर्क रहने और असलहों का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी। 

पूर्वांचल के कई जिलों में दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए जिले से फोर्स रवाना की गई है। लगभग 200 पुलिसकर्मियों की टीम जिले के रवाना हुई। उन्हें रोडवेज की बसों से जौनपुर व आजमगढ़ जिले के लिए भेजा गया। मतदान संपन्न होने के बाद पुलिसकर्मी वापस लौटेंगे। एसपी बोले, चुनाव का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में लापरवाही कदापि न बरतें। 

मतदान के दौरान जिस प्वाइंट पर तैनात किया जाए, वहां पूरी सतर्कता बरतें। पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। वहीं हथियारों का विशेष तौर पर ख्याल रखें। अधिकारियों के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मतदान स्थल के आस-पास अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न होने दें। बाहरी लोगों से किसी प्रकार की सुविधा अथवा आतिथ्य ग्रहण न करें। 

मतदान केंद्र पर यदि किसी तरह की अव्यवस्था हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने खाकी की गरिमा बनाए रखने की सीख दी। एएसपी आपरेशन अनिल कुमार समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story