घर पर रह रहे थे जिला बदर के आरोपित, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Chandauli News
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को घर पर रह रहे जिला बदर के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। अवांछनीय कार्यों में लिप्त होने पर दिसंबर माह में ही दोनों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया था। 

कोतवाली के पराहूपुर गांव निवासी राजेश्वर कुमार व धीरेंद्र कुमार पुत्र बलजोरी लाल को गुंडा एक्ट में पाबंद किया गया था। दोनों काफी दिनों तक समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे। इस पर जिलाधिकारी न्यायालय ने दोनों को दिसंबर 2020 में छह माह के लिए जिला बदर की सजा सुनाई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अपने पराहूपुर स्थित घर में रह रहे हैं। 

इस पर पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी की। इस दौरान दोनों अपने घर पर पाए गए। उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान कर दिया। टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत राजभर, कांस्टेबल विपिन सिंह व शंकर जी प्रसाद शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story