काबुल में फंसे सूरज की सकुशल घर वापसी के लि‍ये जिला प्रशासन हुआ एक्‍टि‍व, घरवालों से मि‍लने पहुंचे एसडीएम

काबुल में फंसे सूरज की सकुशल घर वापसी के लि‍ये जिला प्रशासन हुआ एक्‍टि‍व, घरवालों से मि‍लने पहुंचे एसडीएम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर मुगलसराय एसडीएम विजयनारायण सिंह मंगलवार की शाम अलीनगर थाना के अमोघपुर गांव पहुंचे। उन्होंने काबुल में फंसे सूरज चौहान के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली। वहीं हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि सूरज की सकुशल घर वापसी के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा। प्रशासनिक अमले के सक्रिय होने से सूरज के सकुशल घरवापसी की उम्मीद जग गई है।  

अमोघपुर निवासी सूरज जनवरी से काबुल में फंसे हैं। वहां एक स्टील कारखाने में मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं। हालांकि अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के बाद हालात काफी खराब हैं। सूरज के फोनकर घरवालों को काबुल की स्थिति से अवगत कराया। 

1

इसकी जानकारी मंगलवार को डीएम को हुई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम गांव पहुंचे। उन्होंने पिता से बातकर काबुल में सूरज के लोकेशन आदि के बारे में जानकारी ली। भरोसा दिलाया कि जिलाधिकारी स्तर से गृह मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा। सूरज को सकुशल घर वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story