पराग डेयरी के डायरेक्टर भाजपा में शामिल, संगठन को दिलाएंगे मजबूती
चंदौली। पराग डेयरी के डायरेक्टर अनूप पाठक ने शनिवार को वाराणसी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के दायित्वों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
अनूप पाठक शुरू से ही राजनीति में सक्रिय रहे। क्षेत्र के युवाओं व ग्रामीण इलाके में अच्छी पकड़ है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल होना संगठन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वाराणसी के रोहनियां स्थित भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में विभिन्न दलों से आए 16 सदस्यों के साथ उन्हें भी सदस्यता ग्रहण कराई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा में समाज के सभी वर्गों के लोगों को सम्मान मिल रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के उल्लेखनीय कार्यों की वजह से लोगों का झुकाव भाजपा की तरफ बढ़ा है। संगठन की ओर से जो भी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, उनका बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।