DIG ने पीडीडीयू नगर की सड़कों पर किया भ्रमण, व्यापारियों से बातकर जानी समस्या, दिए निर्देश

Chn
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। डीआईजी रेंज (DIG) वाराणसी अखिलेश चौरसिया शनिवार के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पीडीडीयू नगर (PDDU Nagar) में एसपी व पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर पैदल गश्त की। इस दौरान व्यापारियों व स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानीं। वहीं मातहतों को इसको गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। 

डीआईजी शनिवार की शाम पीडीडीयू नगर पहुंचे। उन्होंने एसपी (SP Chandauli) अंकुर अग्रवाल व सीओ अनिरूद्ध सिंह के साथ नगर की सड़कों पर गश्त किया। इस दौरान नगर में यातायात व्यवस्था देखी। वहीं कानून व्यवस्था व अपराध के बारे में जानकारी ली।

 

डीआईजी ने व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से बात की। उनसे नगर की समस्याओं व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। मातहतों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाल दीनदयाल पांडेय, अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story