चंदौली में सपा विधायक व कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, बड़ी कार्रवाई के संकेत 

Sp
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सीएम योगी की जनसभा के दौरान सपा विधायक, कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच भिड़ंत के मामले को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पर इसको लेकर कमेंट किया। इसे सपा का माफियाओं वाला चरित्र बताते हुए बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत का मामले की भनक लखनऊ तक पहुंच चुकी है। इस पर डिप्टी सीएम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा है कि चंदौली में पुलिसकर्मियों व डिप्टी एसपी के साथ अभद्रता व हाथापाई सपा का गुंडों, अपराधियों व माफियाओं वाले चरित्र को उजागर करता है। यह नई सपा नहीं वही सपा हैै। कानून व्यवस्था के साथ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

दरअसल, सीएम के कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ टकराव के मामले पर सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं ने अपनी टिप्पणी दी हैै। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने रविवार को ही इस पर चुटकी ली थी। वहीं डिप्टी सीएम ने भी फेसबुक पर लिखकर विपक्षी नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है। इससे पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बना है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story