प्रधान के भाई का खून से लथपथ मिला शव, हत्या की आशंका

प्रधान के भाई का खून से लथपथ मिला शव, हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सपई गांव के सिवान में सोमवार की सुबह नाली में केराडीह गांव निवासी जसवंत चौहान (32) का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। वे निवर्तमान ग्राम प्रधान मुन्ना चौहान के छोटे भाई थे। घटना की जानकारी होने के बाद कोहराम मच गया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ प्रीति तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। 

जसवंत का केराडीह गांव से कुछ दूर सपई गांव में खेत था। वे यहीं छावनी बना कर रहते थे। पत्नी और बच्चों को बताया था कि रविवार की रात होलिका दहन के बाद घर आएंगे। लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे। मोबाइल भी स्विच आफ था। इससे परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित हो उठे। 

सोमवार की सुबह उन्हें खोजते हुए सपई जा रहे थे। सिवान में खेत की नाली में जसवंत का खून से लथपथ शव मिला। चेहरे व शरीर पर कई जगह कटे के निशान थे। पुलिस ने शव के समीप ब्लेड व कुछ दूर अरहर के खेत में उनकी बाइक बरामद की। मृतक की पत्नी अनीता देवी सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। 

 मौके पर पहुंची सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story