पड़ाव पर पुलि‍स पि‍केट से 50 मीटर दूर संदिग्ध हाल में मि‍ला युवक का शव, सनसनी 

पड़ाव पर पुलि‍स पि‍केट से 50 मीटर दूर संदिग्ध हाल में मि‍ला युवक का शव, सनसनी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के समीप गुरुवार की देर रात संदिग्ध हाल में युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसकी शिनाख्त जलीलपुर निवासी रमजान अली उर्फ नाटे के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दफना दिया। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

गुरुवार की देर रात लोग गुजर रहे थे तो चौराहे के समीप एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा दिखा। पास जाकर देखा तो उसके शरीर मे कोई हलचल नहीं हो रही थी। 

शिनाख्त होने के बाद लोगों ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बताया कि रमजान मजदूरी का कार्य करता था। हालांकि शराब पीने की भी लत थी। पुलिस पिकेट से लगभग 50 मीटर दूरी पर शव पाए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों की नजर पड़ी तो घटना की जानकारी हुई वरना पिकेट पर तैनात पुलिस वाले तो बेखबर बने हुए थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story