दो दिनों से घर से लापता युवक की तालाब में मिली लाश, मचा कोहराम 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। दो दिनों से घर से लापता युवक की गुरुवार की सुबह धानापुर थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के सिवान में स्थित तालाब में लाश मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की छानबीन में जुटी हुई है। उधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। 

धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी विपुल राजभर (22) दो दिनों पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों ने समझा कि कहीं गया होगा, लेकिन जब रात तक वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू कर दी। सगे-संबंधित से पूछताछ की, हालांकि कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थक-हारकर बुधवार को धीना थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी, तब तक गुरुवार की सुबह युवक का शव दूसरे गांव के सिवान में स्थित तालाब में उतराए मिलने की सूचना मिली। इससे कोहराम मच गया। बहरहाल,  पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story