फंदे से लटका मिला युवक का शव, मचा कोहराम
चंदौली। इलिया थाना के मनकपड़ा गांव में शनिवार की दोपहर कमरे में गाटर से फांसी के फंदे के सहारे युवक का शव लटका मिला। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी राहुल (26) दोपहर के वक्त नहाने के बाद अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो मां मधुबाला उसे बुलाने गईं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने घर के लोगों को बुलाया। घरवाले दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर गए। देखा तो गाडर से लुंगी के सहारे उसका शव लटकता मिला। इससे कोहराम मच गया।
आनन-फानन में लोगों ने उसे नीचे उतारा और निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल ने पालीटेक्निक की पढ़ाई की थी। नौकरी न मिलने की वजह से एक निजी विद्यालय में पढ़ाता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। पुत्र के मौत का सदमा मां व पिता चंद्रबली बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।