खून से लथपथ मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित आरएमएस गेस्ट हाउस के पास शनिवार की देर रात एक व्यक्ति खून से लथपथ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को अस्पताल ले आई, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
रेलवे के इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित आरएमएस रेस्ट हाउस के पास शनिवार की देर रात नगर के काली महाल निवासी धीरज कुमार (40) घायल अवस्था में खून से लथपथ मिला। उनके सिर में चोट के निशान थें। आसपास के लोगों की नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सकों ने व्यक्ति मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। कोतवाली पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। पुलिस का कहना है कि दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हुई होगी। पुलिस रविवार को मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।