डीडीयू जंक्शन : स्कलेटर से गिरा बुज़ुर्ग, आरपीएफ ने कराया उपचार
संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर मंगलवार को एक बुजुर्ग यात्री स्क्लेटर सीढ़ी से अचानक नीचे गिर गया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व उनकी टीम ने तत्काल बुजुर्ग यात्री को उठाकर प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि एक यात्री सिद्धांत नाथ उपाध्याय जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष आरा के रहने वाले थे। डीडीयू जंक्शन पर जाते समय अचानक सीढ़ी से गिर पड़े उन्हें तत्काल उठाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सिद्धांत उपाध्याय 70 वर्ष डीडीयू जंक्शन से आरा जा रहे थे जैसे ही स्क्लेटर सीढ़ी पर पहुंचे अचानक नीचे गिर पड़े बुजुर्ग यात्री को नीचे गिरता देख आरपीएफ की टीम ने उन्हें उठाया। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। आरपीएफ ने उस बुजुर्ग यात्री को सही सलामत ट्रेन में बैठाया और गंतव्य के लिए रवाना किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।