मतदान कार्मिकों की डाटा फीडिंग हुई पूरी, प्रशिक्षण को आयोग के फरमान का इंतजार

मतदान कार्मिकों की डाटा फीडिंग हुई पूरी, प्रशिक्षण को आयोग के फरमान का इंतजार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंचायत चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों की डाटा फीडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। आयोग से निर्देश मिलने पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के साथ ही प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी को ट्रेनिंग दी जाएगी। 
 
जिला प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा है। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही पर्याप्त संख्या में जिले में वैलेट पेपर भी मंगाकर सुरक्षित रखे गए हैं। आयोग के निर्देश पर 148 विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची मंगाकर इनकी डाटा फीडिंग की गई है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 14185 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कर्मियों का दल होगा। 

माना जा रहा है आयोग की ओर से जल्द ही कार्मिकों की ड्यूटी लगाने व प्रशिक्षण के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके लिए कार्मिकों के डाटा का पहले रेंडमाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद आनलाइन ड्यूटी लगेगी। निर्वाचन विभाग ने प्रशिक्षण की भी रूपरेखा तैयार की है। पहले पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। हालांकि प्रसव समेत अन्य कारणों से लंबी छुट्टी पर गईं महिला कर्मचारियों व दिव्यांगजन को चुनाव ड्यूटी में रियायत दी जाएगी।

इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी कैलाश यादव ने बताया कि मतदान कार्मिकों की डाटा फीडिंग पूरी हो चुकी है। आयोग के निर्देश के बाद ड्यूटी लगाने व प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। पहले पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

मजिस्ट्रेट रखेंगे चुनाव पर नजर
पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 102 सेक्टर और 12 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इन्हें मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर चुनाव का जायजा लेंगे। ताकि चुनाव में अशांति फैलाने वाले अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story