प्राथमिक विद्यालय में गैस रिसाव से सिलेंडर में लगी आग, दो रसोइयां झुलसी
चंदौली। चहनियां ब्लाक के रौना स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को एमडीएम बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव से अचानक आग लग गई। इससे दो रसोइयां झुलस गईं। आग लगने से स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने बालू डालकर और फायर इंस्टिंग्यूसर की मदद से आग पर काबू पाया।
रसोइयां उषा और निशा देवी एमडीएम बना रही थीं। इसी बीच सिलेंडर से गैस रिसाव होने से आग लग गयी। इसकी चपेट में आने से दोनों रसोइयां झुलस गईं। स्कूल में आग लगने से हड़कंप मच गया। बच्चों को सुरक्षित करने के बाद प्रधानाध्यापक रूपनारायण व शिक्षामित्र अरविंद कुमार ने मोर्चा संभाला।
स्कूल में लगे अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया। दोनों रसोइयों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। बीइओ प्रदीप मिश्रा ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिली। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सावधानी बरतने के लिए निर्देश जारी किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।