मि‍ड डे मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, मची अफरातफरी, बाल-बाल बची रसोईया 

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक के भुड़कुड़ा प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम बनाते समय सोमवार को सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए। उनकी मदद से शिक्षकों ने धू-धूकर जलते सिलेंडर पर रेत, मिट्टी डालकर व अग्निशमन यंत्र की मदद से काबू पाया। यह तो संयोग ही था कि सिलेंडर फटा नहीं, वरना बड़ी घटना हो जाती। 

रसोइयां सोमवार की सुबह सिलेंडर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था। रसोइयां को इसका आभास नहीं हो सका। वह खाना बनाने में व्यस्त थी, इसी दौरान अचानक सिलेंडर धू-धूकर जलने लगा। रसोइयां शोर मचाते हुए किचन से भागकर बाहर निकली। सिलेंडर में आग लगने की जानकारी होते ही शिक्षकों व बच्चों में खलबली मच गई। सिलेंडर फटने की आशंका से सभी सहम गए। 

विद्यालय में हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ मिलकर साहस का परिचय देते हुए सिलेंडर पर मिट्टी व रेत डालकर व अग्निशमन यंत्र की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रधानाध्यापिका के अनुसार एमडीएम बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी। हालांकि शिक्षकों व ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story