मौसम वि‍भाग ने चंदौली में चक्रवाती तूफान यास को लेकर जारी कि‍या ऑरेंज अलर्ट

cyclone-yaas
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर जिले में भी देखने को मिलेगा। 26 से 29 मई तक हल्की से भारी बारिश व आंधी-तूफान की आशंका है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। आंधी, बारिश से जनजीवन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। ऐसे में लोग पहले से तैयारी कर लें। 

मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी कृष्णमुरारी पांडेय के अनुसार 26 मई को चक्रवाती तूफान उड़ीसा के तट से टकराएगा। उड़ीसा और झारखंड होते हुए पूर्वांचल तक पहुंच सकता है। 26 मई को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। वहीं हल्की बारिश के साथ ही हवा चलेगी। 27 से 29 मई तक तूफान का व्यापक असर देखने को मिलेगा। समय-समय पर तेज से भारी बारिश होगी। साथ ही आंधी भी चलेगी। 

30 मई को मौसम में परिवर्तन की उम्मीद है। बताया कि बारिश व आंधी को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने पूर्वांचल के जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी। औसत अधिकतम तापमान 36.0 से 38.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। आर्द्रता 86 से 92 फीसद रहेगी। 

उन्होंने किसानों व पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। कहा कि सब्जी के खेतों से जलनिकासी की व्यवस्था कर लें। मंडियों अथवा खेत-खलिहान में अनाज को तिरपाल से ढंककर रखें। ताकि बारिश से खराब न होने पाए। पशुओं को बारिश व तेज हवा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर बांधे। गरज-चमक व बारिश के दौरान घर में रहना सुरक्षित होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story