आपके सोशल मीडिया एकाउंट पर साइबर सेल की नजर, अफवाह फैलाई तो पकड़नी होगी जेल की डगर 

आपके सोशल मीडिया एकाउंट पर साइबर सेल की नजर, अफवाह फैलाई तो पकड़नी होगी जेल की डगर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंचायत चुनाव व त्योहार के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस के साइबर सेल की नजर है। चंदौली पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया एकाउंटर यूजर्स से जांच-परखकर ही फेसबुक व वाट्सएप पर पोस्ट साझा करने की अपील की है। भ्रामक सूचनाएं डालकर उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने आगाह किया है कि किसी भी तरह सोशल मीडिया एकाउंट पर कोई ऐसा पोस्ट साझा न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो और सामाजिक और धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका हो। लोगों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे में खुद अथवा किसी के बहकावे में आकर और भावनाओं में बहकर भी इस तरह का कृत्य न करें। 

एक गलत पोस्ट से जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की है। 

पुलिस ने सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर 9454417379 जारी किया। इसके अलावा 112 नंबर भी फोन किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति अथवा समूह अराजकता या अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो इन नंबरों पर फोनकर लोग सूचना दे सकते हैं। निकटतम थाने पर सूचित किया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story