भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले, विकास व सुशासन के नाम पर मांग रहे वोट, जनता हमारे साथ
चंदौली। पिछले पांच साल में प्रदेश का तेजी से विकास हुआ। पार्टी चुनाव में विकास व बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर वोट मांग रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अपराध का ग्राफ तेजी से घटा है। वहीं विकास को रफ्तार मिली है। उक्त बातें शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने विपक्षी दलों पर प्रहार किया। बोले, पहले चुनावों में जातिवाद व बाहुबल का बोलबाला था। योगी सरकार अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। अपराधी जेल में हैं और बुल्डोजर रास्ते में खड़ा है। इससे पिछले पांच साल में डकैली में 70 फीसद, हत्या में 25 फीसद कमी आई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। सरकार माफियाओं की एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त कर चुकी है। प्रदेश में सड़कें, पुल, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कालेज का निर्माण हुआ है। यूपी में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम रह रही है। भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखकर वोट मांग रही है। सपा परिवारवाद व जातिवाद को बढ़ावा देने का काम करती है। कर्नाटक से विधायक राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अलगाववादियों ने सोची-समझी रणनीति के तहत हिजाब का मुद्दा उछाला। उन्होंने दावा किया कि अन्नदाता भाजपा के साथ हैं। केंद्र व प्रदेश सरकारों ने किसानों में हित में तमाम काम किए। जिला प्रभारी मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, शशिशंकर सिंह, शिवराज सिंह, जैनेंद्र राम व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।