जिला पंचायत की बैठक में विकास के प्रस्तावों पर बनी सहमति, अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सदस्य रहे मुखर
चंदौली। जिला पंचायत की बैठक बुधवार को मुख्यालय स्थित कार्यालय सभागार में हुई। इसमें विकास के मुद्दों और कर बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। सदस्यों की सहमति से विकास कार्यों के कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। हालांकि सदस्य अधिकारियों की कार्यप्रणाली से मुखर दिखे और मनमानी का आरोप लगाया। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सदस्यों के प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत कराया।
विपक्षी दल के सदस्यों ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि अस्पतालों में चिकित्सक नदारद रहते हैं। इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। बिजली आपूर्ति की स्थिति भी खराब है। लोगों को बमुश्किल पांच-छह घंटे ही बिजली मिल रही है।
अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाती है, लेकिन वे गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसकी वजह से जनता के बीच जाकर जवाब देना मुश्किल हो जाता है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। बैठक में पंचम राज्य वित्त की वार्षिक कार्ययोजना, 15वां वित्त, मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 60 जोड़ों की शादी, भवन नक्शा शुल्क को 50 फीसद बढ़ाने, शराब की दुकानों का प्रत्येक तीन साल के बाद लाइसेंस शुल्क में बढ़ोत्तरी, बालू मोरंग खनन पर बिना बैरियर लगाए परिवहन शुल्क की वसूली समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बलुआ घाट पर गंगा महोत्सव का बजट एक लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दिया गया है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह समेत सदस्य मौजूद रहे।
सरकार के खिलाफ बोलने पर आपस में भिड़े सदस्य
विपक्षी दलों के सदस्यों ने जनसमस्याओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। यह बात कई जिला पंचायत सदस्यों को नागवार लगी तो उन्होंने आपत्ति जताई। बोले, अपनी समस्या बताएं। इसमें सरकार पर आरोप लगाने की कोई आवश्यकता नहीं। इसको लेकर सदस्यों में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। अफसरों के समझाने पर सदस्य शांत हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।