शहीद धर्मदेव के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बंधाया ढांढस
चंदौली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव कुमार के ठेकहां गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद के पिता रामआसरे गुप्ता से बात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
उन्होंने कहा कि धर्मदेव के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस पार्टी शोकसंतप्त परिजनों के साथ खड़ी है। परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी। जनप्रतिनिधियों को शहीदों का सम्मान करना चाहिए। सब काम छोड़कर देश के लिए जान गवाने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जरूर आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कायराना नक्सली हमले में 22 जवानों की दुखद मौत केंद्र सरकार के कमजोर खुफिया नेटवर्क का परिणाम है। सरकार को चाहिए कि वह अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करे। उन्होंने शहीद की पुत्री ज्योति व साक्षी को दुलारा व पुचकारा। पार्टी की ओर से परिजनों की आर्थिक मदद भी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, मधु राय, सरिता पटेल, देवेंद्र सिंह मुन्ना, विजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।