गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से कांग्रेसी नाराज, लकड़ी पर खाना पकाकर किया अनोखा विरोध-प्रदर्शन  

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया। सिलेंडर की कीमतें बढ़ने के विरोध में लकड़ी पर खाना पकाकर सरकार को आइना दिखाने का काम किया। इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वहीं महंगाई पर नियंत्रण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 

जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि भाजपा खुद को गरीबों का हमदर्द बताती है, लेकिन दैनिक उपयोग के वस्तुओं की कीमतें बढ़ाने में गरीबों को भूला दिया जाता है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार तक पहुंच गई। वहीं पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। इससे खाद्य पदार्थों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। 

chandauli

महंगाई की वजह से सबसे अधिक परेशानी मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों व गरीबों को झेलनी पड़ रही। गरीबों के सामने संकट खड़ा हो गया है। सरकार गरीबों, किसानों, व्यापारियों का शोषण कर रही है। यदि इस पर लगाम नहीं लगी तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को विवश होंगे। 

इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान, शिवेंद्र मिश्रा, दिलीप यादव, रत्नेश पांडेय, प्रकाश, मोहम्मद दानिश व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story