कम राजस्व वसूली पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई का दिया निर्देश
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने शनिवार को पीडीडीयू नगर पालिका व परियोजना निदेशक डूडा दफ्तर और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों व पत्रावलियों को अवलोकन किया। उन्होंने राजस्व वसूली और शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जताई। साथ ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अचानक कमिश्नर के दफ्तर में पहुंचने से अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची रही।
कमिश्नर सबसे पहले नगर पालिका दफ्तर पहुंचे। यहां रेंट विभाग, कर निर्धारण अधिकारी कक्ष का अवलोकन किया। सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, उपस्थिति रजिस्टर आदि देखा। गृह कर की वसूली अच्छी नहीं रहने पर असंतोष जाहिर करते हुए वसूली में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों को समय- सीमा में जारी किया जाने के निर्देश दिए। कहा कि छूटे हुए घरों का सर्वे कराकर कामर्शियल हाउस टैक्स का निर्धारण किया जाए।
इसके बाद परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय का जायजा लिया। पीएम आवास, पीएम स्वनिधि योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पात्र परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त ने मुटकुट्टा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के प्रगति का अवलोकन किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दफ्तर में पंजीकरण काउंटर, लाइसेंस एक्शन सहित अन्य पटलों की फाइलें देखी। जिले में ओवरलोड वाहनों के परिवहन की शिकायत पर एआरटीओ की क्लास लगाई। साथ ही इस पर हर हाल में रोक लगाने के निर्देश दिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, एसडीएम विजय नारायण सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।