आरपीएफ सिपाहियों की मौजूदगी में होता था कोयला चोरी, वीडियो वायरल होने पर दो निलंबित

आरपीएफ सिपाहियों की मौजूदगी में होता था कोयला चोरी, वीडियो वायरल होने पर दो निलंबित
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। रेल संपत्ति की रक्षा करने वाले ही भक्षक निकले। आरपीएफ के दो सिपाहियों की ओर से कोयला चोरी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मची है। बहरहाल, दोनों को निलंबित कर दिया गया है। 

बीते 12 मार्च को ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें सैयदराजा स्टेशन के पास मालगाड़ी से कुछ लोग कोयला जमीन पर फेंक रहे थे। इसके बाद कोयले को बोरों में भरा जा रहा था। यह सब ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो सिपाहियों की मौजूदगी में हो रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमांडेंट आशीष मिश्रा ने सोमवार को सिपाही अरुण कुमार व आरके गौतम को निलंबित कर दिया। 

दोनों सिपाही आरपीएफ मानस नगर अप पोस्ट से संबद्ध थे। कमांडेंट की कार्रवाई से जवानों में खलबली मची है। स्टेशन मास्टर पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। कमांडेंट ने कहा वीडियो वायरल होने के बाद दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story