कोचिंग संचालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर खोज रही पुलिस
चंदौली। चकरघट्टा थानाक्षेत्र के चमेर बाट गांव में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। किशोरी जब गर्भवती हो गई तो गर्भपात करा दिया। शिक्षक जब वादे से मुकर गया तो छात्रा के पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपित को खोज रही है।
चमेरबाट गांव निवासी संजय यादव कोचिंग चलाता था। गांव की किशोरी उसके यहां पढ़ने के लिए आती थी। शिक्षक ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। किशोरी जब गर्भवती हो गई तो सोनभद्र जिले के किसी निजी अस्पताल में ले जकर उसका गर्भपात भी करा दिया। छात्रा के परिजनों ने शादी के लिए दबाव बनाया तो भाग खड़ा हुआ।
इस पर पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके पूर्व गांव के पंचायत भी हुई थी लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को ढूंढ रही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष भैरवनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 323, 504, 506. के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।