CM ने अतिपिछड़े जिले को 316 परियोजनाओं की दी सौगात, सिंचाई संसाधन होंगे दुरुस्त, रुकेगा गंगा कटान 

CM ने अतिपिछड़े जिले को 316 परियोजनाओं की दी सौगात, सिंचाई संसाधन होंगे दुरुस्त, रुकेगा गंगा कटान
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अतिपिछड़े जिले को 316 परियोजनाओं की सौगत दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम चंदौली एनआइसी में अधिकारियों से रूबरू हुए। इन परियोजनाओं के तहत जिले में सिंचाई संसाधन दुरुस्त होंगे। वहीं गंगा कटान भी रुकेगी। सीएम विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा कराने का भी निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने 146 परियोजनाओं का लोकार्पण व 170 परियोजनाओं का लखनऊ से ही आनलाइन शिलान्यास किया। परियोजनाओं की लागत तीन करोड़ 75 लाख 11 हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं परियोजनाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी कराई जाएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस स्तर पर अनियमितता सामने आएगी, उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

मुगलसराय और सकलडीहा तहसील क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव गंगा कटान की चपेट में आते हैं। जुलाई व अगस्त माह में जब गंगा उफान पर होती हैं, तो आसपास के गांवों के सिवान जलमग्न हो जाते हैं। गंगा का जलस्तर जैसे-जैसे घटता है आसपास के सिवान व खेत भी जलधारा में समाहित होते जाते हैं। किसानों की उपजाऊ जमीन गंगा कटान की भेट चढ़ जाती है। इससे उनके समझ रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाता है। वहीं पशुओं के लिए चारा का संकट भी पैदा हो जाता है। गंगा कटान के चलते कई गांवों व सिंचाई को लगाए गए पंप कैनालों पर भी खतरा मंडराने लगा है। 

जनप्रतिनिधियों की ओर से कई बार इसको लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा चुका है। ऐसे में सीएम ने जिले को सौगात दी। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजनाओं का निर्माण पारदर्शितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, एसपी अमित कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई केशरी सिंह, सहायक अभियंता बंधी डिविजन माजिद खान, किसान दीनानाथ श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story