विधायक का शिलापट्ट तोड़कर फेंका, चुनाव के समय गरमाई राजनीति, समर्थकों में आक्रोश
चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के ककहरी मनराजपुर गांव में कतिपय लोगों ने विधायक सुशील सिंह का शिलापट्ट तोड़कर फेंक दिया। चुनाव के वक्त ऐसी घटना से समर्थक आक्रोशित हैं। विधायक ने इसे विकास को नापसंद करने वालों की हरकत बताया। एक सप्ताह पूर्व भी विधायक का शिलापट्ट तोड़ा गया है। दोबारा ऐसी घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मनराजपुर गांव में विधायक ने पांच लाख की निधि देकर सड़क का निर्माण कराया था। निर्मित सड़क पर विधायक का शिलापट्ट लगा हुआ था। बुधवार को विधायक का शिलापट्ट टूटकर जमीन पर फेंका मिला। वहीं शिलापट्ट लगाने के लिए बनाए गए फाउंडेशन पर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाया गया था। इसकी जानकारी होते ही समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उनकी मानें तो चुनाव में विधायक की लोकप्रियता से बौखलाए विपक्षी इस तरह की ओछी हरकत करवा रहे हैं। हालांकि जनता सब जानती है और चुनाव में विकास करने वालों को ही तरजीह देगी। एक सप्ताह पहले भी विधायक का शिलापट्ट तोड़ा गया था। तब समर्थकों ने इसमें संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की थी। विधायक का कहना रहा कि जिन लोगों को विकास पसंद नहीं है, वे ऐसी हरकत कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।