मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : चंदौली में 540 गरीब बेटियों के हाथ होंगे पीले, हर ब्लाक में 60 जोड़ों की शादी   

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : चंदौली में 540 गरीब बेटियों के हाथ होंगे पीले, हर ब्लाक में 60 जोड़ों की शादी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए भरपूर बजट जारी किया है। जिले में 540 बेटियों की शादी कराई जाएगी। हर ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 60 जोड़े एक-दूजे के होंगे। शासन के फरमान के बाद विभाग तैयारी में जुटा है। पात्रों से आवेदन प्राप्त करने के साथ ही आयोजन की तैयारी की जा रही है।

योजना के तहत मुहुर्त में शादी कराई जाएगी। धार्मिक रीति-रिवाज व परंपरा के अनुसार वर-वधू सात फेरे लेंगे। परिसर की सफाई व पंडाल की सजावट एक दिन पूर्व होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जिले 540 जोड़ों की शादी का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए शासन ने विभाग को बजट जारी किया है। निर्धारित तिथि को ब्लाकों में सामूहिक विवाह के लिए पंडाल सजेंगे और नए जोडे़ विवाह बंधन में बंधेंगे।

समाज कल्याण विभाग लक्ष्य के सापेक्ष बेहतर प्रदर्शन करने में जुटा है ताकि गरीब कन्याओं को योजना का लाभ मिल सके। पंजीयन कराने वाले लाभार्थियों का सत्यापन शुरू किया जा रहा है।  समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए सभी ब्लाकों में अलग काउंटर बनाने को कहा गया है। ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। सत्यापन के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

एक जोड़े की शादी के लिए सरकार देगी 51 हजार

एक जोड़े की शादी के लिए सरकार 51 हजार रुपये देगी। इसमें 35 हजार वधू के खाते में भेजे जाएंगे। 10 हजार रुपये के उपहार वर-वधू को दिए जाएंगे। वहीं छह हजार रुपये शादी के दौरान बारातियों व घरातियों के नाश्ता, जलपान व स्वागत-सत्कार में खर्च होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story