प्रधान पद के प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन और फायरिंग का आरोप, नाराज ग्रामीणों ने घेरा थाना
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। फिर भी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए किसी हद तक जाने को आतुर दिखे। सकलडीहा ब्लाक के धरहरा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी की ओर से साड़ी व पैसे बांटने और फायरिंग का आरोप लगा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सकलडीहा कोतवाली का घेराव किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान प्रत्याशी रविवार की रात साड़ी और रुपये बांट रहे थे। दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने इसका विरोध किया तो फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात में ही डेढ़ावल चौकी की पुलिस को फोनकर जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने रात में कोई कार्रवाई नहीं की।
इससे नाराज ग्रामीण सोमवार को सकलडीहा कोतवाली पहुंचे। इस दौरान कोतवाली परिसर में प्रदर्शन किया। पुलिस मामले में कई नामजद और अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।