छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ में चन्दौली का लाल धर्मदेव शहीद, CRPF कोबरा बटालियन में थे तैनात

छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ में चन्दौली का लाल धर्मदेव शहीद, CRPF कोबरा बटालियन में थे तैनात
WhatsApp Channel Join Now
चंदौली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों से लोहा लेते सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए। इनमें जिले के ठेकहां गांव निवासी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में तैनात जवान धमर्देव कुमार (34) भी शामिल हैं। परिजनों को रविवार की शाम घटना की जानकारी हुई। इससे घर मे कोहराम मच गया। 

ठेकहा निवासी रामआसरे गुप्ता के पुत्र धर्मदेव का 2012 में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में चयन हुआ था। इस समय छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात थे। शनिवार को नक्सलियों से लोहा लेने वाली टीम में शामिल थे। 

शनिवार को ही 22 जवान शहीद हो गए, लेकिन परिजन इससे बेखबर थे। रविवार की शाम प्रशासन के जरिए इसकी जानकारी हुई। शहाबगंज थाने की पुलिस गांव पहुंची और पिता को बताया कि देश की हिफाजत में आपका लाल कुर्बान हो गया। इतना सुनते ही मानों उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी मीना देवी व घर के अन्य सदस्य रोने-बिलखने लगे। 

धर्मदेव फरवरी माह में छुट्टी पर घर आए थे। एक सप्ताह बाद ड्यूटी पर लौट गए। होली की छुट्टी लेकर घर आने का वादा किया था। लेकिन परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा कि धर्मदेव दोबारा लौटकर नहीं आएंगे। घटना से ग्रामीण भी मर्माहत हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story