चंदौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमलावती यादव का कोरोना से निधन 

AMLAWATI DEVI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमलावती यादव का कोरोना से निधन हो गया। उनका इलाज वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। इसका समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अमलावती 2005 में सपा से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं। उनके पैत्रिक गांव हिंगुतरगढ़ में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लगभग एक माह पूर्व कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें वाराणसी स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। एक माह तक जीवन-मौत के बीच जूझती रहीं। दो दिनों पूर्व हालत और गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 

हालांकि इलाज के दौरान बुधवार की रात उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी होते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पार्टी के नेता और शुभचिंतकों के पहुंचने का सिलसिला लगा रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story