चंदौली : जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को सिखाई चुनाव की बारीकियां, दिया गया प्रशिक्षण

चंदौली : जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को सिखाई चुनाव की बारीकियां, दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में शुक्रवार को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव की बारीकियां सिखाईं। वही चुनाव की सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें रुट चार्ट के हिसाब से बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 

पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 12 जोन और 102 सेक्टर में बांटा जाएगा। मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी करेंगे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली जाएं। मजिस्ट्रेट सूझबूझ व प्रतिभा का परिचय देते हुए काम करें। स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान को संपन्न कराएं। निर्वाचन में जोलन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका बेहद अहम होती है। 

मजिस्ट्रेट पहले ही मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, सफाई व्यवस्था की पड़ताल कर लें। जिन बूथों पर कमियां हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। ताकि समय रहते बूथों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा सकें। बोले, मतदान के दिन बूथ के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल का टेंट, बैनर, पोस्टर अथवा झंडा नहीं होना चाहिए। किसी भी पार्टी का कार्यालय भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने रूट चार्ट के अनुसार ही मजिस्ट्रेटों को बूथों का भ्रमण करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर ग्रामीणों से मिलें। उनसे पिछले मतदान की स्थिति के बारे में जानकारी लें। संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय इसकी संवेदनशीलता का कारण अवश्य लिखें। मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियों के बूथों पर रहने, भोजन समेत अन्य प्रबंध प्रशासन की ओर से किए जाएंगे। कोई भी कार्मिक किसी का भी आतिथ्य कदापि स्वीकार न करे। चुनाव में समय प्रबंधन का विशेष महत्व होता है। मानक के अनुरूप काम करेंगे तो किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। मतदान कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजितेंद्र नारायण, सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह, सीवीओ डाक्टर एसपी सिंह, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार भारती, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story