चंदौली : युवा नेता एसके उरूज हैदर बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टियां अपने सभी मोर्चों को शक्ति देने के लिए पदाधिकारियों का बदलाव कर रही है । इसी क्रममे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने चंदौली सहित 16 के जिलाध्यक्षों ई घोषणा की है । 

प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने चंदौली जनपद के युवा नेता दुलहीपुर निवासी एसके उरूज हैदर को जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी है । इस सूचना के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है । 

एसके उरूज हैदर ने जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और काशी क्षेत्र अध्यक्ष कमाल अंसारी का आभार जताया है । उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ-सबका विकास को लेकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाएंगे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story