चंदौली : डीजे का तार जोड़ते समय करंट लगने से युवक की मौत

चंदौली : डीजे का तार जोड़ते समय करंट लगने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव के समीप हाइवे किनारे इंटरलाकिंग ईंट भट्ठा पर सोमवार की रात डीजे का तार जोड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया और वहीं अचेत हो गया। आनन फानन में लोग युवक को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक निवासी लालू यादव (21) रेमा गांव के समीप हाईवे किनारे एक इंटरलाकिंग ईंट कारखाने में मजदूरी का काम करता था। लालू होली पर्व पर डीजे बजाने के लिए तार जोड़ रहा था। इसी बीच करंट की चपेट में आने से अचेत हो गया।

घटना के बाद हड़कंप मच गया। अन्य मजदूर उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लालू को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story