चंदौली : अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से युवक की मौत
चंदौली। धीना थाना के नूरी गांव के समीप शुक्रवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से युवक की मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, पिपरी गांव निवासी मानिकचंद्र श्रीवास्तव (35) का ननिहाल गाजीपुर के जमानियां के बरुईन गांव में है। वह छठ पूजा करने आई अपनी मामी को पहुंचाने के लिए बरुईन गया था। रात में खाना खाने के बाद वापस लौट रहा था। तभी धीना-जमानियां मार्ग पर नूरी गांव के समीप गड्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे युवक सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।