चंदौली : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

चंदौली : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नीबूपुर गांव में शुक्रवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है। 

गांव निवासी दिलीप पाल के चार पुत्र-पुत्रियों में सतीश पाल (22) इकलौता बेटा था। वह शुक्रवार की शाम रेलवे ट्रैक की ओर गया था। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पिता व चाचा संजय को इसकी जानकारी हुई तो भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। 

मृतक के स्वजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने पहले अपने साथ शराब पिलाई। इसके बाद रेलवे ट्रैक की ओर ले जाकर ट्रेन आने पर धक्का दे दिया। इससे उसकी मौत हुई होगी। कुछ दिनों पूर्व दोस्तों व सतीश में मारपीट भी हुई थी। इसी विवाद को लेकर ही दोस्तों ने साजिश के तहत सतीश की हत्या की होगी। इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। 

घर का चिराग के बुझने से स्वजनों को गहरा सदमा लगा है। मां राजकुमारी देवी बेसुध हो गई। बड़ी बहन प्रीति, छोटा भाई मनीष व बहन प्रतिभा का रो- रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। सीओ सदर अनिल राय ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की है। घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story