चंदौली : RPF व रेलवे क्राइम ब्रांच टीम ने से 7 किलो चांदी के साथ युवक को किया गिरफ्तार
चंदौली। होली के मद्देनजर सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम के निर्देश पर पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान को दौरान बुधवार को फुटओवर ब्रिज के समीप से एक युवक को 7 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि होली के मद्देनजर ट्रेनों में चल रहे भीड़भाड़ को देखते हुए आरपीएफ स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान फुट ओवरब्रिज के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया, जिसके बैग की तलाशी ली गई तो चांदी के आभूषण मिले।
युवक को पकड़कर आरपीएफ थाने लाया गया जहां पूछताछ हुई और चांदी के पेपर मांगे गए जिसे वह दिखाने में असमर्थ रहा। अभियुक्त ने बताया कि आभूषण बेचकर मुनाफा कमाने व टैक्स चोरी करने के लिए वो ऐसे सामान ले जा रहा था। अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर सेल टैक्स विभाग को सूचित किया गया।
इस संबंध में आरपीएफ के सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम ने बताया कि चेकिंग के दौरान फुट ओवरब्रिज के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम कन्हैया कुमार पुत्र राम जी प्रसाद निवासी डेहरी ऑन सोन जिला रोहतास बिहार इसके पास है 7 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं जिसमें गिलास, कड़ा, पायल, बिछिया, कटोरा आदि आभूषण शामिल है, जिसकी कुल कीमत लगभग चार लाख 86 हजार रुपए है।
इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, बी.पी सिंह, अच्छेलाल यादव रेलवे क्राइम ब्रांच के एएसआई असलम खान व पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।