चंदौली : ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित साथी मजदूरों ने किया हंगामा
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोयला मंडी में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से सोनभद्र जिले के चौरा गांव निवासी मजदूर बिहारी (30) की मौत हो गई। घटना से नाराज अन्य मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित मजदूर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार बिहारी चंदासी कोयला मंडी में ट्रक से कोयला उतारने का काम करता था। मंगलवार की सुबह ट्रक बैक करते समय इसकी चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मजदूर आक्रोशित हो गए। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
इससे कोयला मंडी में जाम की स्थिति पैदा हो गई। व्यापारियों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस समझा-बुझाकर नाराज मजदूरों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।