चंदौली : महिला व बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक, बाल मजदूरी व मानव तस्करी रोकने की बनी रणनीति 

CHN
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को चाइल्ड लाइन, महिला व बाल संरक्षण समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सीओ नौगढ़ श्रुति गुप्ता ने महिला व बाल अपराधों की समीक्षा की। विभागों से आपसी समन्वय बनाकर महिला व बाल अपराधों पर रोक लगाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि बच्चे गरीबी की वजह से बाल मजदूरी में फंस जाते हैं। उन्हें होटलों, ढाबों व लोगों के घरों में काम करना पड़ता है। इससे पढ़ाई तो छूटती ही है, साथ ही मानसिक व यौन शोषण के शिकार भी होते हैं। ऐसे में बच्चों को बाल मजदूरी के दलदल से बाहर निकालने की जिम्मेदारी प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की है। 

सभी लोग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं। बाल मजदूरी कराने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का रैकेट चलाने वाले अवांछनीय तत्वों को भी चिह्नित किया जाए। बच्चों व उनके अभिभावकों को पैसे का प्रलोभन देकर गैर प्रांतों में काम करने के लिए भेज दिया जाता है। वहां जाने पर बच्चों से 14 से 18 घंटे काम कराया जाता है। उन्हें सही ढंग से भोजन भी नहीं मिलता है। 

वहीं तमाम तरह से प्रताड़ित किया जाता है। इस पर रोक लगनी चाहिए। अपने स्रोतों के माध्यम से बच्चों को इस दलदल में ढकेलने वालों को चिह्नित किया जाए। पुलिस हरसंभव मदद के लिए तैयार है। बैठक में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story