चंदौली : नियमताबाद सेक्टर नंबर 3 की महिला प्रत्याशी ने चांदीतारा गांव में किया भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन

चंदौली : नियमताबाद सेक्टर नंबर 3 की महिला प्रत्याशी ने चांदीतारा गांव में किया भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी पार्टियां अपनी पार्टियों को मजबूत करने के लिए अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार चुके हैं। वहीं प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जी जान लगाकर कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में चंदौली के नियमताबाद सेक्टर नंबर 3 की महिला प्रत्याशी अनीता सिंह पटेल ने सोमवार को भाजपा पार्टी कार्यालय का चांदीतारा गांव में उद्घाटन किया। 

सेक्टर नंबर 2 में पूर्व में रहे जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर सिंह पटेल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी जनता ने उन्हें सर आंखों पर बैठाने की ठान लिया है। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन में पहुंची मुगलसराय विधायिका साधना सिंह ने अनीता सिंह पटेल की जमकर तारीफ की, वहीं पार्टी के लोगों को बताया कि पार्टी मजबूत स्थिति में है और पार्टी काम करने वाली है।

यही वजह है कि सेक्टर नंबर 3 से प्रत्याशी रहीं अनीता सिंह पटेल का भी विजई होना स्वाभाविक है। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राणा, प्रताप सिंह, छन्नू पटेल, मनोज कुमार, अजय कुमार, राम सकल पटेल मौजूद रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story