चंदौली : विकास के संकल्प के साथ ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने संभाली जिम्मेदारी, समितियों का हुआ गठन 

चंदौली : विकास के संकल्प के साथ ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने संभाली जिम्मेदारी, समितियों का हुआ गठन 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास के संकल्प के साथ मंगलवार को जिम्मेदारी संभाल ली। नोडल अधिकारियों ने उन्हें ब्लाक मुख्यालयों पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद पहली बैठक हुई। इसमें समितियों का गठन किया गया। साथ ही विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। पहले से अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने और नए विकास कार्यों को शुरू कराने की रणनीति तैयार की गई। 

सदर एसडीएम संजीव सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र के विकास का वादा किया। वहीं धानापुर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजय सिंह को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय ने शपथ दिलाई। 

विधायक सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ज़िला महामंत्री सुजीत जायसवाल, बीडीओ गुलाबचंद उपस्थित थे। चकिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

नौगढ़ में एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता ने ब्लाक प्रमुख प्रेमा कोल, नियामताबाद में एसडीएम विजय नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कमला देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी तरह सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में बरहनी ब्लाक की नवनिर्वाचित प्रमुख सुनीता सिंह के साथ 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

शहाबंगज में समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या ने ब्लाक प्रमुख गीता देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। चहनिया में बीडीओ ज्वाला सिंह ने ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल को, सकलडीहा में उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। 

शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख को प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार मिल गए हैं। ऐसे में क्षेत्र पंचायत के जरिए कराए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी आएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, विधायक सुशील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, सरिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story