चंदौली : घर-घर जाकर टीकाकरण न कराने वालों को करेंगे चिह्नित, 24 से 29 जनवरी तक चलेगा अभियान
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित करने की रणनीति बनी। इसके लिए 24 से 29 जनवरी तक डूर-टू-डूर अभियान चलाया जाएगा। सर्वे टीम घर-घर जाकर लोगों को चिह्नित करेगी।
उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर इसे चलाया जाएगा। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सर्वे टीम का गठन कर लिया जाए। हर टीम में दो सदस्य शामिल किए जाएं। ग्रामीण इलाके में आशाओं को टीम में जरूर शामिल किया जाए।
सर्वे टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर उपलबध होना चाहिए। पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर के साथ टीमें घर-घर जाकर लोगों के शरीर का तापमान जांचेंगी। इसके लिए जिन टीमों के पास उपकरण नहीं है, वे बीडीओ से संपर्क कर तत्काल इसकी खरीद करें। सर्वे के दौरान ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जाए, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। उन्हें शीघ्र टीका लगवाया जाए।
उन्होंने कहा कि 15 से 18 साल तक आयु वर्ग वाले बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार जिलों में टीमों का गठन किया जाएगा। इससे अभियान को सफलता जरूर मिलेगी। एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय, एसीएमओ डाक्टर आरबी शरण आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।