चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंचे तो क्रय केंद्र पर लटक रहा था ताला, प्रभारी को किया निलंबित  

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में धान खरीद की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पा रही। इसके लिए केंद्र प्रभारियों की लापरवाही सबसे बड़ा कराण है। चकिया क्षेत्र के किसानों ने केंद्र बंद होने व टोकन न मिलने की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा से की। इस पर उन्होंने बेलावर क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर ताला लटकता मिला। केंद्र प्रभारी आलोक चौबे व अन्य कर्मचारी नदारद रहे। उन्होंने लापरवाही पर प्रभारी को निलंबित कर दिया। इससे खलबली मच गई। 

a

किसान केंद्रों पर टोकन लेने पहुंच रहे हैं। यहां न कोई कर्मचारी मिल रहा और न ही केंद्र प्रभारियों को अता-पता चल रहा। निरीक्षण के दौरान युवा किसान आर्यन सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से समस्या बताई। बताया कि चार दिन चक्कर काटने के बाद टोकन दिया गया। 30 किलोमीटर दूर से सोमवार को आठ बीघा खेत की उपज लेकर केंद्र पर आया तो प्रभारी ने धान लेने से इंकार कर दिया। घर पर पिता अकेले हैं। विद्यार्थी हूं और मुझे नौ दिसंबर को परीक्षा देने बाहर जाना है। उपज बेचकर कर हम अपनी पढ़ाई-लिखाई करते हैं। 

a

एसडीएम ने सभी की उपज केंद्र पर खरीद किए जाने का आश्वासन दिया। बोले, किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। धान खरीद में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र पर टोकन वितरण व समय से नियमित खरीदारी न करने की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। किसानों ने मंगलवार को केंद्र बंद होने की शिकायत की। जांच में यह सही पाया गया। लापरवाही में प्रभारी आलोक चौबे को निलंबित कर दिया गया है। नए केंद्र प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। अब नियमित टोकन वितरण व धान खरीद होगी। धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारी बख्शे नहीं जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story