चंदौली : एसपी पहुंचे तो खर्राटे लेते मिले पीआरवी कर्मी, एक दिन का वेतन रुका

SP CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं, पुलिस चैन की नींद सो रही। एसपी अमित कुमार के निरीक्षण के दौरान गुरुवार की रात इसका नजारा देखने को मिला। सकलडीहा कोतवाली का निरीक्षण कर लौटते समय सदर कोतवाली के पीआरवी वाहन 3126 में तैनात तीन पुलिसकर्मी सोते मिले। इस पर सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही दोबारा इस तरह की लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की हिदायत दी। 

एसपी गुरुवार की रात सकलडीहा कोतवाली का निरीक्षण करके वापस लौट रहे थे। सदर कोतवाली की सकलडीहा रूट पर तैनात पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल वंशराज पटेल, महिला कांस्टेबल वंदना और सुनीता सरोज भोर में चैन की नींद सोती मिलीं। एसपी ने अपना वाहन रुकवा कर कर्मियों को गहरी नींद से जगवाया। पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो सामने कप्तान को देख उनके हाथ-पांव फूल गए। एसपी ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। 

ऐसी ने कहा रात में निगरानी के लिए पीआरवी कर्मियों को तैनात किया गया है। ड्यूटी के दौरान सोना घोर लापरवाही है। इस पर वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। दोबारा इस तरह की लापरवाही सामने आई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story