चंदौली : जिले में 22 जून तक होगी गेहूं खरीद, शासन ने बढ़ाई मियाद 

GENHU
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने में पिछड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। शासन ने गेहूं खरीद की मियाद बढ़ाकर अब 22 जून तक कर दिया है। संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसके बाबत निर्देशित किया है। उन्होंने खरीद में पारदर्शिता पर जोर दिया है। 

शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 15 जून तक चलनी थी। हालांकि क्रय केंद्रों पर अनाज रखने के लिए मुकम्मल व्यवस्था न होने व एक ही काटें से खरीद की वजह से रफ्तार काफी धीमी रही। बैमौसम बरसात ने भी खरीद में बाधा पहुंचाई। केंद्र प्रभारियों ने खरीदे गए अनाज के उठान में भी सुस्ती दिखाई। इसकी वजह से भी दूसरे किसानों की खरीद टल गई। इन दुश्वारियों की वजह से जिले के सैकड़ों किसानों का अनाज अभी तक क्रय केंद्रों पर नहीं बिक सका था।

इसकी शिकायत शासन स्तर पर पहुंची। शासन ने समस्या को देखते हुए खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 22 जून कर दिया है। हालांकि स्पष्ट हिदायत दी है कि खरीद में पारदर्शिता बरकरार रहनी चाहिए। पंजीकरण कराने वाले वास्तविक किसानों का ही अनाज खरीदा जाएगा। बिचौलियों को इसका लाभ कदापि नहीं मिलना चाहिए। 

डीएम संजीव सिंह ने बताया कि शासन ने गेहूं खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जून कर दिया है। निर्धारित तिथि तक जिले में अनाज की खरीद होगी। पंजीकरण कराने वाले किसान केंद्रो पर अनाज बेच सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story