चंदौली : एसपी ने तीन थानेदारों का किसा स्थानांतरण, संजीव मिश्रा बने सदर कोतवाल

चंदौली : एसपी ने तीन थानेदारों का किसा स्थानांतरण, संजीव मिश्रा बने सदर कोतवाल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के एक दर्जन निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मुगलसराय, सदर और अलीनगर थाने के एसओ का स्थानांतरण किया गया है। एसपी ने तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। 

एसपी ने मुगलसराय कोतवाल रहे संजीव मिश्रा का स्थानांतरण कर सदर कोतवाल के पद पर भेजा गया है। पुलिस लाइन के जन शिकायत और सोशल मीडिया सेल के प्रभारी बृजेशचंद्र तिवारी को मुगलसराय कोतवाल और विनय प्रकाश सिंह को अलीनगर की जिम्मेदारी सौंपी है।

सदर कोतवाल रहे अनिल पांडेय का जनशिकायत प्रकोष्ठ और अलीनगर एसओ रहे संतोष सिंह को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है। मुगलसराय कोतवाली में तैनात गंगाधर मौर्य को ताराजीवनपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। चंदासी के नए चौकी प्रभारी के रूप में नीरज सिंह और सुनील मिश्रा को जफरपुर चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। 

एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त रखने के लिए प्रभारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। फरियादियों के समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक त्वरित निस्तारण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी प्रकार की सुस्ती बरतने वाले प्रभारियों पर कार्रवाई होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story