चंदौली : ग्वालियर से ट्रक चुराकर बेचने जा रहा था पश्चिम बंगाल, नंबर प्लेट बदलते समय पुलिस ने पकड़ा 

Chandauli News
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ट्रक चोरी कर पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जा रहे शातिर वाहन चोर को पुलिस ने बुधवार की रात रेवसा गांव के समीप स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पकड़ा। चोर नंबर प्लेट बदल रहा था। शंका होने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से  पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला। बरामद ट्रक की कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही। 

अलीनगर पुलिस बुधवार की रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान रेवसा में इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति ट्रक का नंबर प्लेट ख़ोलकर बदल रहा था। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पकड़कर उससे पूछताछ की तो बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक चोरी कर बेचने के लिए बंगाल जा रहा है। यहां रुककर नंबर प्लेट बदल रहा था, ताकि किसी को पता न चल सके। 

बिहार के रास्ते ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल जाने की योजना थी। बताया कि वहां ट्रक की अच्छी कीमत मिल जाएगी। गिरफ्तार चोर की पहचान हरियाणा प्रान्त के भिवानी जिले के झुझन थाना के चिरया गांव निवासी कृष्णकुमार पुत्र यमराज के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर एक मोबाइल और 1100 रुपये नकदी बरामद किए गए। पुलिस टीम में एसओ संतोष सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल दिनेश व बृजेश शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story