चंदौली : पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, ग्रामीणों में दहशत
चंदौली। जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस साल भी बाढ़ और गंगा कटान की विभीषिका को लेकर सशंकित हो गए हैं।
नियामताबाद, चहनियां और धानापुर ब्लाक के चार दर्जन से अधिक गांव गंगा के किनारे पर बसे हुए हैं। हर साल जब गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस साल अब तक गंगा का पानी स्थिर था, लेकिन पिछले 24 घंटे में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 59.14 मीटर रिकार्ड किया गया था। हालांकि यह खतरे के निशान से अभी 11 मीटर नीचे है।
एक बार जलस्तर बढ़ने लगता है को गंगा को उफान पर पहुंचते देर नहीं लगती। इसलिए तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं। गंगा का पानी गांव में घरों में घुस जाता है। जलस्तर घटने लगता है तो अपने साथ दर्जनों एकड़ जमीन व खेत लेकर जाता है। किसानों की उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो जाती है। इससे ग्रामीणों के सामने सिर्फ रोजी-रोटी का संकट ही नहीं खड़ा हो जाता, बल्कि पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करना भी दुश्वार हो जाता है।
एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी खतरे के बिंदु से काफी नीचे है। वैसे बाढ़ चौकियां अलर्ट पर हैं। प्रशासन किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।